विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

ब्रिटेन के पीएम कैमरन ने 'ब्रेक्जिट' पर आगे के कदम के लिए नई इकाई गठित की

ब्रिटेन के पीएम कैमरन ने 'ब्रेक्जिट' पर आगे के कदम के लिए नई इकाई गठित की
डेविड कैमरन की फाइल फोटो
लंदन: ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ से बाहर होने को लेकर गहन एवं जटिल कार्यों और बातचीत के लिए एक नई सरकारी इकाई गठित किए जाने की घोषणा की।

ब्रिटेन के 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के निर्णय के बाद निवर्तमान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की पहली बैठक के दौरान यह निर्णय किया गया। कैमरन ने ऐतिहासिक जनादेश के बाद पद से हटने की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय की एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नई इकाई के गठन का प्रस्ताव किया, जिसका समर्थन मंत्रिमंडल ने किया। नई इकाई अलग होने से जुड़े कार्यों को करेगी और नए प्रधानमंत्री को सलाह देगी। उसने कहा, 'नई इकाई नए प्रधानमंत्री के लिए मौजूदा विकल्प और परामर्श तैयार करेगी, लेकिन उसके पास यूरोपीय संघ के साथ ब्रिटेन के भविष्य के रिश्तों के बारे में निर्णय का अधिकार नहीं होगी।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, ब्रेक्जिट, यूरोपीय संघ, ईयू, डेविड कैमरन, Britain, Brexit, European Union, EU, David Cameron
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com