विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2015

तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को लेकर चीन ने ब्रिटेन को धमकाया

तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को लेकर चीन ने ब्रिटेन को धमकाया
लंदन: चीन ने तिब्बतियों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को आमंत्रित करने के लिए वार्षिक ब्रिटिश ग्लासटनबरी संगीत समारोह के आयोजकों को चेतावनी दी है। शनिवार को जारी मीडिया रपट से यह जानकारी मिली है।

समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' ने चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग के हवाले से बताया, 'चीन विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता में शामिल 14वें दलाई लामा को किसी भी प्रकार का मंच देने के लिए चीन किसी भी देश, संगठन, संस्था और व्यक्ति का विरोध करता है।'

उन्होंने कहा कि चीन दलाई लामा की आवभगत करने वाले किसी भी देश की निंदा करता है। साल 2012 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को दलाई लामा के साथ बैठक के बाद चीन की आलोचना झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी चीन यात्रा स्थगित कर दी थी।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अक्टूबर में ब्रिटेन यात्रा पर जाने वाले हैं। इससे एक महीने पहले सितंबर में दलाई लामा ब्रिटेन के दौरे पर होंगे।

इस बीच, दलाई लामा के कार्यालय ने कहा कि वह अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान ग्लासटनबरी समारोह को संबोधित करेंगे। हालांकि, इस दौरान वह किसी भी अधिकारी से मुलाकात नहीं करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, तिब्बत, दलाई लामा, ब्रिटिश ग्लासटनबरी संगीत समारोह, ब्रिटेन, Dalai Lama, UK, China