विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

दलाई लामा की दुनिया को नसीहत, भारत से सीखें धार्मिक सौहार्द

दलाई लामा की दुनिया को नसीहत, भारत से सीखें धार्मिक सौहार्द
दलाई लामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने सोमवार को ओरलैंडो गोलीबारी के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की और दुनिया को भारत से प्रेरणा लेने की नसीहत देते हुए कहा कि भारत ने 2,000 से अधिक सालों से धार्मिक सौहार्द को बनाए रखा है।

अमेरिकी कांग्रेस द्वारा स्थापित थिंक टैंक 'यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस' में दलाई लामा ने कहा, 'ओरलैंडो में बहुत गंभीर त्रासदी हुई। आइए.. थोड़ी देर मौन रहकर प्रार्थना करें।' उन्होंने कहा कि इस्लाम का सही मायने में पालन करने वाला व्यक्ति कभी भी कत्लेआम नहीं करेगा।

उन्होंने दुनिया से कहा कि वह भारत से सीख ले, जो दुनिया के कई प्रमुख धर्मों की स्थली है और जहां लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं। उन्होंने कहा, 'समस्याओं के बावजूद भारत में 2,000 सालों से धार्मिक सौहार्द बरकरार है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com