गलवेस्टन, टेक्सास की एक महिला वेटर को उसके एक कपल कस्टमर ने तोहफे में कार गिफ्ट की. सिर्फ इसलिए क्योंकि ये महिला रोज़ाना अपने काम के लिए 22 किलोमीटर पैदल चलकर आती थी. ये महिला गाड़ी लेने के लिए अपनी सैलरी में से थोड़े-थोड़े पैसे बचा रही थी. इस बात का पता जैसे ही इस कपल को पता चला तो ये खुद ही इस महिला के लिए कार तोहफे में ले आए.
एड्रियाना एडवर्ड्स नाम की ये महिला अमेरिकन रेस्टोरेंट चेन डेनी (Denny) में काम करती है. वो रोज़ाना 14 माइल्स यानी 22 किलोमीटर से ज्यादा का सफर पैदल तय करती थी, जिसमें उसे रोज़ाना 5 घंटे का समय लगता था.
लेकिन एक दिन इस कपल को एड्रियाना के बारे में पता चला. फिर दोनों गलवेस्टन के एक ऑटो शोरूम गए और इस महिला के लिए नई कार खरीद कर ले आए. कार खरीदने के बाद ये दोनों फिर रेस्टोरेंट आए और एड्रियाना को सरप्राइज़ दिया.
इस कपल ने महिला को निसान सेंट्रा कार गिफ्ट की. कार मिलने के बाद महिला ने कहा, 'लग रहा है मैं सपना देख रही हूं'
बता दें, कार गिफ्ट करने का ये कोई पहला मामला नहीं है. बल्कि इससे पहले अलबामा शहर में एक शख्स को उसके बॉस ने कार गिफ्ट की थी, क्योंकि वह रोज़ाना 32 किलोमीटर पैदल चलकर ऑफिस आता था.