विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2022

कच्चे तेल में 8 फीसदी का उछाल, यूक्रेन पर रूस के भीषण हमले के बीच रिकॉर्ड बढ़ोतरी

Brent Crude Oil Price : आईईए की मंत्रिस्तरीय बैठक में 6 करोड़ बैरल तेल बाजार में लाने का फैसला हुआ, लेकिन बाजार विश्लेषकों का कहना है कि इसका वैश्विक बाजार पर असर न के बराबर होगा.

कच्चे तेल में 8 फीसदी का उछाल, यूक्रेन पर रूस के भीषण हमले के बीच रिकॉर्ड बढ़ोतरी
Crude Oil Price : कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढोतरी
विएना:

रूस के यूक्रेन पर तेज होते हमले के बीच कच्चे तेल का दाम (Crude Oil Prices) लगातार सातवें आसमान पर पहुंचता जा रहा है. मंगलवार को कच्चे तेल का दाम 8 से 9 फीसदी उछला. भारत के लिए अहम ब्रेंट क्रूड ऑयल 7.85 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 105.82 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया. यानी करीब आठ फीसदी का इजाफा हुआ. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 8.54 डॉलर बढ़ा औऱ यह 104.26 डॉलर तक पहुंच गया. इसमें करीब 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. कच्चे तेल में यह इजाफा अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के उस फैसले के बावजूद दिखाई दिया, जिसमें करीब 60 मिलियन बैरल कच्चा तेल रणनीतिक रिजर्व भंडार (Strategic Petroleum Reserve Release) से निकालकर बाजार में लाने की घोषणा की गई. 

आईईए की मंत्रिस्तरीय बैठक में 6 करोड़ बैरल तेल बाजार में लाने का फैसला हुआ. ऑयल प्राइस डॉट कॉम के अनुसार, बाजार विश्लेषकों का कहना है कि इसका वैश्विक बाजार पर असर न के बराबर होगा. इसमें से तीन करोड़ कच्चा तेल अकेले अमेरिका बाजार में लाएगा. बाकी यूरोप और एशिया के देश 3 करोड़ बैरल तेल जारी करेंगे. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि ये 6 करोड़ बैरल दुनिया में तेल की रोजाना खपत से भी कम है.

कच्चे तेल में बाजार में हलचल की सबसे बड़ी रूसी मुद्रा रूबल के औंधे मुंह गिरने और उसके द्वारा तेल का बाजार खो देने से दिख रही है. विश्लेषकों का कहना है कि रूस के कच्चे तेल का आयात सभी बड़े उपभोक्ता देश पूरी तरह बंद कर दें, ये संभावना तो बेहद कम है, लेकिन आर्थिक प्रतिबंधों के बाद यह संभावना कम होगी कि चीन उससे क्रूड ऑयल खरीदना जारी रखे. कच्चा तेल जब 100 डॉलर के पार पहुंचा था तो उसने सात साल का उच्चतम स्तर हासिल किया था, 24 फरवरी को रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. 

- ये भी पढ़ें -

* "4,000 भारतीय विद्यार्थियों को रूस के रास्ते जल्द निकाले सरकार..." : NDTV से बोलीं खारकीव में स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर पूजा
* Ukraine में बमबारी में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र के पिता से PM मोदी ने की बात, जताया दु:ख
* 'अगर तुम्हारे पास झंडा हो' : यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र को पिता ने 2 दिन पहले दी थी आखिरी सलाह

VIDEO: यूक्रेन में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन के रूम मेट ने की NDTV से बात, बयां किए हालात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com