विएनटिआन:
लोओस में शनिवार की सुबह एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि विमान में लाओस सरकार के प्रतिनिधि सवार थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विमान सिंग खोउआंग प्रांत के हवाई अड्डे से लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर सुबह 6.30 बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
विमान में देश के उप प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री एवं विएनटियान के मेयर यात्रा कर रहे थे।
लाओस रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विमान में सवार प्रतिनिधि लाओ सेना के द्वितीय प्रभाग के निर्माण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं