Worldwide Coronavirus Death: पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार कई देशों में जारी लॉकडाउन के बीच दुनियाभर में कोरोनावायरस से अबतक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, अब तक इस महामारी से छह लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं, जहां 10 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है. वहीं, इसके बाद स्पेन का नंबर आाता है जहां करीब 5600 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन, जहां से इस वायरस की शुरुआत हुई थी, वहां लगभग 3300 लोगों की अबतक मौत हुई है.
SpiceJet का पायलट COVID-19 संक्रमित, इस महीने नहीं किया किसी इंटरनेशल उड़ान का परिचालन
बता दें कि भारत में भी कोरोनावायरस से अबतक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 1000 लोग इससे संक्रमित हैं. देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है और प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से घर में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है.
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में एक और अस्पताल के लिए तैयारी
बता दें कि ईरान में भी कोरोनावायर की चपेट में आने से 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 38 हजार से ज्यादा लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. मालूम हो कि दुनिया के लगभग 183 से अधिक देशों में अब तक संक्रमण के छह लाख पांच हजार 10 मामले सामने आ चुके हैं.
VIDEO: कोरोना वायरस के चलते ईरान में फंसे 275 भारतीय स्वदेश लौटे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं