विज्ञापन
This Article is From May 10, 2020

कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में मरने वालों में 85 प्रतिशत यूरोप और अमेरिका के लोग

Coronavirus: अमेरिका में 77280 लोगों की मौत, ब्रिटेन में 31,241, इटली में 30,201, स्पेन में 26,478 और फ्रांस में 26,230 मौतें हुईं

कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में मरने वालों में 85 प्रतिशत यूरोप और अमेरिका के लोग
प्रतीकात्मक फोटो.
पेरिस:

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से दुनिया भर में पौने तीन लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा पिछले साल चीन में शुरू हुए संक्रमण के बाद से लेकर अब तक का है. एएफपी टैली के मुताबिक शनिवार की शाम तक के आंकड़ों के अनुसार मरने वालों में 85 फीसदी लोग यूरोप और अमेरिका के हैं.  

अब तक कुल 3,955,631 कोरोना पॉजिटिव केस आए जिसमें से कुल 275,018 लोगों मरीजों की मौत हो गई. शुक्रवार तक दुनिया भर में कुल मिलाकर 3,877,772 पॉजिटिव मामले हुए थे और 270,927 मरीजों की मौत हो चुकी थी.

यूरोप कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाद्वीप है जहां  1,699,566 केस आए और 154,313 लोगों की जानें चली गईं. अमेरिका वह देश है जिसने इस वायरस के कारण सबसे अधिक मौतों का दुख झेला. यहां 77280 लोगों की मौत हुई. इसके बाद ब्रिटेन में 31,241, इटली में 30,201, स्पेन में  26,478 और फ्रांस में 26,230 मौतें हुईं.

इससे पहले शुक्रवार तक के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक प्रभावित महाद्वीप यूरोप में 1,678,485 केस आए थे और 153,367 की मौत हुई थी. कल तक अमेरिका में 75,781 मौतें, ब्रिटेन  में 31,241, इटली में 30,201, स्पेन में 26,299 और फ्रांस में 25,987 मौतें हुई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com