विज्ञापन
This Article is From May 10, 2020

COVID-19: सिंगापुर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 23,336 हुए, 20 लोगों की हुई मौत

सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 23,336 पहुंच गई है और 20 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमित लोगों में ज्यादातर ‘डोरमेट्री’ में रहने वाले विदेशी नागरिक हैं.

COVID-19: सिंगापुर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 23,336 हुए, 20 लोगों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
सिंगापुर:

सिंगापुर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 876 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 (COVID-19) के कुल मामले बढ़ कर रविवार को 23,336 हो गए. नए मामलों मे सिंगापुर के तीन नागरिक या स्थायी निवासी हैं, जबकि शेष लोग वर्क परमिट वाले विदेशी नागरिक हैं. सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 23,336 पहुंच गई है और 20 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमित लोगों में ज्यादातर ‘डोरमेट्री' में रहने वाले विदेशी नागरिक हैं. ‘डोरमेट्री' एक ऐसे बड़े कमरे को कहते हैं, जिनमें ज्यादा संख्या में बिस्तर लगे होते हैं और उसमें रहने वाले लोगों के लिये एक साझा शौचालय होता है.

‘चैनल न्यूज एशिया' की रिपोर्ट के मुताबिक वायरस की रोकथाम के लिए एक महीने से ज्यादा ‘सर्किट ब्रेकर' अवधि में रहने के बाद सिंगापुर में 12 मई से कुछ व्यवसाय खुलेंगे. देश में अब तक कोविड-19 से 20 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. रविवार तक कोविड-19 के 2,296 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक पूरी दुनिया में 2,79,311 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है जबकि 40 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं.

VIDEO: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63,000 के करीब

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com