विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2021

पिछले हफ्ते पूरी दुनिया में कोविड मामलों में 11% का इजाफा, ओमिक्रॉन का खतरा 'बहुत ज्यादा': WHO

अपडेट में कहा गया है कि तेजी से फैल रहा संक्रमण ओमिक्रॉन वैरिएंट की आंतरिक गतिमान संचरण क्षमता (intrinsic increased transmissibility) और इम्यून कमजोरी, दोनों के एकसाथ हो जाने की संभावनाओं को उजागर कर रहा है.

पिछले हफ्ते पूरी दुनिया में कोविड मामलों में 11% का इजाफा, ओमिक्रॉन का खतरा 'बहुत ज्यादा': WHO
ओमिक्रॉन वैरिएंट दो से तीन दिनों में ही संक्रमण के मामलों को दोगुना कर रहा है. (फाइल फोटो)
जेनेवा:

पिछले हफ्ते विश्व स्तर पर कोविड-19 (Coronavirus) के मामलों में 11 प्रतिशत की वृद्धि के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) से उत्पन्न जोखिम अभी भी "बहुत अधिक" है. WHO ने इस माहामारी पर जारी ताजा अपडेट में कहा है कि कई देशों में तेजी से फैल रहे संक्रमण के पीछे ओमिक्रॉन ही है, जहां पहले भी डेल्टा वैरिएंट कहर मचा चुका है.

अपडेट में कहा गया है कि नया वैरिएंट संक्रमण फैलाने के मामले में डेल्टा से भी आगे निकल चुका है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा, "चिंता के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संबंधित समग्र जोखिम बहुत अधिक है."

WHO ने कहा है, "लगातार साक्ष्यों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट दो से तीन दिनों में ही संक्रमण के मामलों को दोगुना कर रहा है, जो डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा संक्रामक है.  ब्रिटेन और अमेरिका सहित कई देशों में, जहां संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, यह प्रमुख कारक बन गया है."

जब यूके की फ्लाइट से आई 11 साल की बच्ची को टेस्ट में निकला कोरोना, आगे क्या हुआ...

अपडेट में कहा गया है कि तेजी से फैल रहा संक्रमण ओमिक्रॉन वैरिएंट की आंतरिक गतिमान संचरण क्षमता (intrinsic increased transmissibility) और इम्यून कमजोरी, दोनों के एकसाथ हो जाने की संभावनाओं को उजागर कर रहा है.

हालांकि, WHO ने दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन मामलों  में 29 प्रतिशत की कमी पर भी प्रकाश डाला है, जहां पहली बार 24 नवंबर को इस नए वैरिएंट की सूचना दी गई थी.

वीडियो: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले बढ़े, फिर भी लोग बरत रहे लापरवाही

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com