विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2011

भ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तानी सांसद को जेल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक सांसद को भ्रष्टाचार के जुर्म में तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई है। पेशावर के उच्च न्यायालय ने बुधवार को नेशनल असेम्बली के निर्दलीय सदस्य जफर बेग भिट्टानी को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति के मामले में दोषी ठहराया। समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार भिट्टानी को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया है और तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई है। उनकी सम्पत्ति भी जब्त की जाएगी। न्यायालय के अनुसार भिट्टानी ने 399.81 लाख रुपये की सम्पत्ति जुटाई है जबकि उनकी वैध आमदनी 17 लाख रुपये 25 लाख के बांडस है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भ्रष्टाचार, पाकिस्तान, सांसद, Corruption, Pakistan, MP