फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 24 घंटे में इस देश में कोविड-19 से 574 लोगों की मौत हो गयी और अब तक इस महामारी के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14967 हो गयी है. अस्पतालों में कुल 335 लोगों की मौत हो गयी वहीं 239 लोगों की मौत नर्सिंग होम्स में हो गई. इस समय 6821 लोगों की हालत गंभीर है. मौजूदा हालातों को देखते हुए फ्रांस की सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाते हुए इसे 11 मई कर दिया है.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. चीन (China COVID-19) के वुहान शहर से फैले इस वायरस से 180 से ज्यादा देश प्रभावित हुए हैं. सभी देशों की बात करें तो अभी तक कुल 18,48,556 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. 1,14,208 लोगों की मौत हो चुकी है. 4,31,852 मरीज ठीक हुए हैं. चीन में अब तक 83,135 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहां 3,343 लोगों की मौत हुई है और 77,956 मरीज स्वस्थ हुए हैं. अमेरिका (Coronavirus in America) में कोरोना के अब तक 5,56,044 मामले सामने आ चुके हैं. US में 22,073 लोगों की मौत हो चुकी है और 42,735 लोग ठीक हुए हैं. अमेरिका द्वारा मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की मांग किए जाने के बाद भारत से इसकी पहले खेप वहां पहुंच चुकी है.
ब्रिटेन में अब तक 85,208 लोगों में यह संक्रमण पाया गया है. वहां अभी तक 10,629 लोगों की मौत हो चुकी है. 627 लोग रिकवर हुए हैं. जर्मनी में कोरोना के 1,27,854 मामले सामने आ चुके हैं. वहां 3,022 लोगों की मौत हुई है और 60,300 मरीज ठीक हुए हैं. तुर्की में कोरोना के 56,956 केस सामने आ चुके हैं. वहां इस बीमारी से 1,198 लोगों की मौत हुई है और 3,446 लोग ठीक हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं