इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को 20,000 पार कर गई, लेकिन गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या में लगातार दसवें दिन गिरावट आई क्योंकि इसके संक्रमण की दर धीमी हो गई है. नागरिक सुरक्षा सेवा ने 566 नई मौतें होने की जानकारी दी. इससे इटली में मृतक संख्या बढ़कर 20,465 हो गई.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. चीन (China COVID-19) के वुहान शहर से फैले इस वायरस से 180 से ज्यादा देश प्रभावित हुए हैं. सभी देशों की बात करें तो अभी तक कुल 18,48,556 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. 1,14,208 लोगों की मौत हो चुकी है. 4,31,852 मरीज ठीक हुए हैं. चीन में अब तक 83,135 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहां 3,343 लोगों की मौत हुई है और 77,956 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
अमेरिका (Coronavirus in America) में कोरोना के अब तक 5,56,044 मामले सामने आ चुके हैं. US में 22,073 लोगों की मौत हो चुकी है और 42,735 लोग ठीक हुए हैं. अमेरिका द्वारा मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की मांग किए जाने के बाद भारत से इसकी पहले खेप वहां पहुंच चुकी है.
Video: आगरा में भूख ने मिटाया इंसान और जानवर का फर्क
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं