
भारत सहित दुनिया भर में कोरोना संकट लगातार बढता ही जा रहा है. अमेरिका, इटली के साथ-साथ अब मरने वालों का आंकड़ा स्पेन में भी 19.500 के करीब पहुंच गया है. सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी आकंड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटे में 585 लोगों की मौत हुई है लेकिन मौतों को गिनने की पद्धति में बदलाव करने के बाद पिछले दिन के आंकड़ों से इसकी तुलना करना मुश्किल है. स्पेन में कोविड-19 से मौतों की संख्या 19,478 पर पहुंच गई है. अमेरिका और इटली के बाद स्पेन तीसरा देश है जहां पर सबसे अधिक मौतें हुई हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकाल सेवा समन्वयक फर्नांडो सिमोन ने कहा, ‘‘इसका अभिप्राय है कि कुछ आंकड़े अलग आ सकते हैं. उन्होंने रेखांकित किया कि एक खास क्षेत्र से भेजे गए आंकड़ों में विसंगति है. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित मैड्रिड और कैटेलोनिया में गत दिनों में हुई मौतों को लेकर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि माना जा रहा है कि यहां आधिकारिक आंकड़ों से कई हजार अधिक मौतें हुई हैं.
हालांकि स्पेन सरकार द्वारा मौतों की गिनने की पद्धति को लेकर विवाद हो गया है. कैटेलोनिया के मुताबिक नये मानकों के तहत क्षेत्र में 7,500 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि मंत्रालय ने केवल 50 प्रतिशत यानि 3,752 मौतों की ही जानकारी दी. मैड्रिड ने भी गणना पद्धति को चुनौती दी और कहा कि सरकार शुक्रवार तक इस क्षेत्र में मौतों की संख्या 7,007 बता रही है जबकि 10 हजार से अधिक मौते हुई हैं.
VIDEO:स्पेन से वापस आए छात्र ने क्वैरेंटाइन को लेकर की शिकायत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं