विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

Coronavirus की चपेट में दुनिया, अब तक करीब 16 लाख संक्रमित, 95000 से ज्यादा मरीजों की मौत

दुनियाभर में यह वायरस अब तक 16,00,740 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. इस संक्रमण से 95,726 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus की चपेट में दुनिया, अब तक करीब 16 लाख संक्रमित, 95000 से ज्यादा मरीजों की मौत
कोरोना वायरस से 180 से ज्यादा देश प्रभावित हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

चीन (China Coronavirus) के वुहान शहर से निकले कोरोनावायरस (Coronavirus) ने दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को हिला दिया है. तेजी से फैल रहे इस वायरस की चपेट में आकर अब तक हजारों जानें जा चुकी हैं. एहतियातन कई देश लॉकडाउन हैं. दुनियाभर में यह वायरस अब तक 16,00,740 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. इस संक्रमण से 95,726 मरीजों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या अमेरिका में सामने आई है. यहां 4,65,329 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके बाद स्पेन कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहां इसके 1,53,222 मामले सामने आ चुके हैं. स्पेन में 15,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 52,165 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना ने इटली में भी भयानक रुप अख्तियार किया हुआ है. वहां 1,43,626 लोग इससे संक्रमित हुए और अब तक 18,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. फ्रांस की बात करें तो वहां अभी तक इसके 1,18,783 मामले सामने आए हैं और 12,000 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. जर्मनी में संक्रमितों की संख्या 1,18,235 है और वहां यह वायरस अब तक 2607 लोगों की जान ले चुका है.

चीन से यह वायरस पूरी दुनिया में फैला और वहां इससे संक्रमितों की संख्या अभी तक 82,885 है. चीन में इस वायरस से 3339 लोगों की मौत हुई है. ईरान में अब तक कोरोना के 66,220 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहां इससे मरने वालों की संख्या 4110 है. ब्रिटेन में इस वायरस की चपेट में आने से करीब 8000 लोगों की मौत हुई है. वहां इससे संक्रमितों की संख्या 65,872 है. तुर्की में कोरोना के अब तक 42,282 मामले सामने आ चुके हैं. वहां 908 लोगों की मौत हुई है. बेल्जियम में 24,983 मामले और 2523 लोगों की मौत हुई है. स्विट्जरलैंड में अब तक 24,051 मामले सामने आ चुके हैं और 948 लोगों की मौत हुई है.

दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6412 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 678 नए मामले सामने आए हैं और 33 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 504 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. 14 अप्रैल को यह लॉकडाउन खत्म हो रहा है. कई राज्य सरकारें लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखने की तैयारी कर रही हैं.

VIDEO: AIIMS में डॉक्टर समेत 30 हेल्थ वर्कर हुए क्वारंटाइन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com