अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्‍टीन का पेंटागन को निर्देश, 'भारत में कोरोना से 'लड़' रहे हेल्‍थवर्कर्स को हरसंभव मदद मुहैया कराएं'

ऑस्टीन बाइडन प्रशासन के पहले उच्च स्तरीय अधिकारी हैं जिन्होंने पिछले महीने भारत की यात्रा की थी. 

अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्‍टीन का पेंटागन को निर्देश, 'भारत में कोरोना से 'लड़' रहे हेल्‍थवर्कर्स को हरसंभव मदद मुहैया कराएं'

ऑस्टीन लॉयड ने पिछले महीने भारत की यात्रा की थी

वाॅॅशिंगटन :

Covid-19 Pandemic: अमेरिका के रक्षा मंत्री ऑस्टीन लॉयड (Lloyd Austin) ने रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन को भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को हरसंभव जरूरी मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है. यह कदम राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर उपजे अप्रत्याशित स्वास्थ्य संकट से निपटने में अमेरिकी संसाधनों के जरिये मदद का निर्देश देने के तुरंत बाद सामने आया है.ऑस्टीन ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा विभाग का हर कर्मी चाहे महिला हो या पुरुष, वे जरूरत के इस समय में अपने भारतीय सहयोगियों के साथ हैं. इस लड़ाई में हम साथ हैं.''

"जैसे भारत ने अमेरिका को मदद भेजी थी..." : कोरोना से जंग में जो बाइडेन ने किया मदद का वादा

ऑस्टीन, जो बाइडेन प्रशासन के पहले उच्च स्तरीय अधिकारी हैं जिन्होंने पिछले महीने भारत की यात्रा की थी. ऑस्टीन ने कहा कि उन्होंने रक्षा विभाग को भारत के अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उन्हें संसाधन से हरसंभव मदद का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग वर्तमान में उन उपकरणों का आकलन कर रहे हैं जिन्हें हम खरीद सकते हैं या खुद इजाद कर सकते हैं तथा आने वाले दिनों में उससे उनकी मदद कर सकते हैं.''

भारत में कोरोना के हालात पर अमेरिका के सांसद चिंतित, मदद की अपील करते हुए कहा, 'यह हमारी जिम्‍मेदारी'

गौरतलब है कि भारत में कोरोना के नए केसों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख के आंकड़े को पार कर गया है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,52991 केस सामने आए हैं.जबकि इस अवधि में कोरोनावायरस संक्रमण से 2,812 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. लगातार पांचवां दिन देश में तीन लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्‍या भी बढ़ते हुए 2813658 पहुंच गई है. देश में कोरोना से अब तक हुई मौतों को आंकड़ा दो लाख के आंकड़े के काफी करीब पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण से अब तक एक लाख 95 हजार 123 लोगों की जान गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोना : भारत में कितनी कारगर सिंगल डोज वैक्सीन?



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)