विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2017

ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर के खिलाफ अब नहीं चलेगा भ्रष्टाचार का मामला

टेमर को पद पर बने रहने के लिए पर्याप्त समर्थन प्राप्त हुआ है. अब उनके खिलाफ देश के सर्वोच्च न्यायालय में मुकदमा भी नहीं चलेगा.

ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर के खिलाफ अब नहीं चलेगा भ्रष्टाचार का मामला
ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर. (फाइल फोटो)
ब्रासीलिया: हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे राष्ट्रपति माइकल टेमर ने एक प्रमुख कांग्रेस मतदान में जीत हासिल की है. हार का सामना करने पर उन्हें रिश्वतखोरी के आरोपों के कारण पद से हटना पड़ सकता था. टेमर को पद पर बने रहने के लिए पर्याप्त समर्थन प्राप्त हुआ है. अब उनके खिलाफ देश के सर्वोच्च न्यायालय में मुकदमा भी नहीं चलेगा.

यह भी पढ़ें : दिल्ली डाइनामोज ने ब्राजील के पालिन्हो डियास से करार किया

ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर को 513 सदस्यों के लोअर चेम्बर ऑफ डेप्यूटीज (संसद के निचले सदन) में सिर्फ एक तिहाई समर्थन या 171 सदस्यों की आवश्यकता थी. उन्हें इससे कई अधिक मत हासिल हुए. अंत में 263 डेप्यूटीज ने उनके समर्थन और 227 से उनके खिलाफ मत डालें. अन्य अनुपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें राष्ट्रपति रोसेफ पर महाभियोग चलाने की मंजूरी के बाद ब्राजील में राजनीतिक संकट

वीडियो देखें : क्या पश्चिमी ताकतों का विकल्प बन पाएगा ब्रिक्स?



रिश्वतखोरी के लगे थे आरोप
अटॉर्नी जनरल रोड्रिगो जेनोट ने टेमर के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप लगाए थे. अब ऐसी आशंका है कि इस माह के अंत तक वह टेमर पर न्याय को बाधित करने का आरोप भी लगा सकते हैं. अगले वर्ष निचले सदन के सभी 513 सीटों पर मतदान होना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com