वेनेजुएला के राष्ट्रपति हुगो शावेज ने पहली बार यह माना है कि उनके कुछ राजनीतिक सहयोगियों का अतीत में कोलंबिया के गुरिल्लाओं के साथ संबंध रहा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
काराकस:
वेनेजुएला के राष्ट्रपति हुगो शावेज ने पहली बार यह माना है कि उनके कुछ राजनीतिक सहयोगियों का अतीत में कोलंबिया के गुरिल्लाओं के साथ संबंध रहा है। उन्होंने कहा कि, उन्होंने अपने सहयोगियों को इसके लिए मना किया क्योंकि अमेरिका इसे बहाना बनाकर वेनेजुएला पर हमला कर सकता था। शावेज ने कहा कि उन्होंने वामपंथी विद्रोहियों से मिलने वाले सरकार के कट्टरपंथी समर्थकों से संपर्क कर कहा है कि वह अमेरिका और कोलंबिया सरकार की ओर से आतंकवादी माने जाने वाले समूह के साथ अपने संबंध खत्म कर लें। उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि कौन उन विद्रोही समूहों से मिला हुआ है। मई दिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए शावेज ने कहा, कोलंबियायी गुरिल्लाओं के साथ बैठकें और वेनेजुएला में उनके लिए ठिकाने बनाने का काम हमारी पीठ पीछे हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उनका यह कदम साम्राज्यवादी देशों को वेनेजुएला पर हमला करने का बहाना दे देगा।