विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

जीका महामारी : कोलंबिया ने की खात्मे की घोषणा, सतर्क रहने की अपील

जीका महामारी : कोलंबिया ने की खात्मे की घोषणा, सतर्क रहने की अपील
बोगोटा: कोलंबिया ने अपने यहां जीका महामारी के खात्मे की घोषणा की है, लेकिन आगह किया है कि मच्छर जनित विषाणु का प्रसार छोटे स्तर पर जारी रहेगा। इस विषाणु को बच्चों में मस्तिष्क क्षति के लिए जिम्मेदार माना जाता है ।

ब्राजील के बाद इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला कोलंबिया दूसरा देश रहा है जहां करीब एक लाख मामले आए और कम से कम 21 शिशु माइक्रोसेफली यानी कि असामान्य रूप से छोटे सिर के साथ पैदा हुए ।

स्वास्थ्य उप मंत्री फर्नांडो रूईज ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कोलंबिया अमेरिका क्षेत्र का पहला देश है जिसने महामारी के खात्मे की घोषणा की है।’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीका वायरस, कोलंबिया, Zika, Columbia