बीजिंग:
दक्षिण-पश्चिम चीन में एक कोयला खदान में हुए धमाके में सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका चीन के गुइझो प्रांत में जिन्शा कॉउंटी में स्थित शिबान्पो कोयला खदान में हुआ है।
धमाके के समय खदान के भीतर 31 कर्मचारी काम कर रहे थे। सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि खदान के एक बंद शाफ्ट को बिना इजाजत के खोला गया था और इसी कारण वहां यह धमाका हुआ।
धमाके के समय खदान के भीतर 31 कर्मचारी काम कर रहे थे। सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि खदान के एक बंद शाफ्ट को बिना इजाजत के खोला गया था और इसी कारण वहां यह धमाका हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं