विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2016

चीन की दो कोयला खानों में विस्फोट से 50 से ज़्यादा मरे : रपट

चीन की दो कोयला खानों में विस्फोट से 50 से ज़्यादा मरे : रपट
बीजिंग: चीन की दो अलग-अलग कोयला खानों में विस्फोट होने से 59 लोगों की मौत हो जाने की ख़बर है.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, शनिवार को इनर मंगोलिया के उत्तरी इलाके की एक कोयला खान में हुए विस्फोट में 32 लोगों की मौत हुई. बताया गया है कि चिफेंग शहर की खान के अंदर गैस की वजह से जब विस्फोट हुआ, तब वहां कुल 181 लोग काम कर रहे थे, जिनमें से 149 बच निकलने में सफल रहे.

एक अन्य घटना में मंगलवार देर रात को पूर्वोत्तर हीलोंगजियांग प्रांत के क्विटेहे शहर की एक निजी खान में विस्फोट हो गया था, जिससे वहां काम कर रहे 22 मजदूर फंस गए. समाचार एजेंसी ने प्रांतीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि शुक्रवार की रात वहां फंसे 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई. जानकारी के मुताबिक, विस्फोट के बाद कुछ सुरंगों में मलबा भर गया था, जिससे बचाव काम प्रभावित हुआ.

उल्लेखनीय है कि चीन कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक देश है और यहां की कोयला खानों में अक्सर विस्फोट होते रहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com