चीन में कोयला खदान में विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई (प्रतीकात्मक फोटो).
बीजिंग:
चीन के मध्य में स्थित हुनान प्रांत की एक कोयला खदान में हुए गैस विस्फोट के कारण कम से कम चार लोग मारे गए हैं. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, शाओदोंग प्रांत स्थित कोयला खदान में कल स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे विस्फोट हुआ, जिसके कारण पांच खनिक वहीं फंस गए. तीन लोगों को कल शाम तक खान में से बाहर निकाला गया. इनमें से दो की मौत की पुष्टि हो चुकी है और एक गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि शेष दो पीड़ित मृत पाए गए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, शाओदोंग प्रांत स्थित कोयला खदान में कल स्थानीय समयानुसार दोपहर तीन बजे विस्फोट हुआ, जिसके कारण पांच खनिक वहीं फंस गए. तीन लोगों को कल शाम तक खान में से बाहर निकाला गया. इनमें से दो की मौत की पुष्टि हो चुकी है और एक गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि शेष दो पीड़ित मृत पाए गए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)