विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2015

इक्वाडोर के ज्वालामुखी में 20 साल बाद मिले पर्वतारोहियों के शव

इक्वाडोर के ज्वालामुखी में 20 साल बाद मिले पर्वतारोहियों के शव
प्रतीकात्मक फोटो
क्विटो: इक्वाडोर के चिम्बोराजो ज्वालामुखी में तीन शव मिले हैं और समझा जाता है कि ये शव उन पर्वतारोहियों के हैं, जो करीब 20 साल पहले हिमस्खलन के दौरान लापता हो गए थे।

पर्वतारोही गाइडों ने शनिवार को ज्वालामुखी पर चढ़ाई के दौरान ये शव देखे। इस ज्वालामुखी का मुंह क्विटो से करीब 130 किमी दक्षिण में स्थित एंडेज में लगभग 6,310 मीटर की ऊंचाई पर है।

एक पुलिस अधिकारी ने कल बताया कि जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ये शव उन पर्वतारोहियों के हैं, जो 1994 से 1995 के बीच आए हिमस्खलन के दौरान लापता हो गए थे।

बर्फ में दबे इन अवशेषों के साथ पर्वतारोहण के उपयोग में आने वाले बैगपैक, एक फिल्म कैमरा और अन्य सामान था। चिम्बोराजो बर्फ से ढका हुआ है और यह इक्वाडोर का सबसे ऊंचा और वर्तमान में निष्क्रिय ज्वालामुखी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इक्वाडोर, ज्वालामुखी, पर्वतारोहियों के शव, Ecuador Volcano, Volcano
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com