विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2014

सीआईए ने बनाई थी 'शैतान ओसामा' की योजना...

सीआईए ने बनाई थी 'शैतान ओसामा' की योजना...
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी सीआईए ने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के असर को कम करने के लिए अलकायदा सरगना के 'शैतान' की शक्ल में खिलौने बाजार में उतारने की योजना बनाई थी।

समाचार पत्र 'वाशिंगटन पोस्ट' के अनुसार एक दशक के लिए सीआईए ने पाकिस्तान में ओसामा को खत्म करने के लिए ड्रोन विमान, उपग्रह, जासूस, मुखबिर और ट्रैकिंग डिवाइस तैनात किए थे।

साल 2005 में सीआईए ने ओसामा को ध्यान रखते हुए खिलौना बनाने की योजना बनाई। इस योजना से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी।

खिलौने को ऐसा तैयार किया गया था कि जिससे वह शैतान दिखे और उसमें ओसामा की झलक भी दिखे। इस योजना का मकसद पाकिस्तान में बच्चों और उनके माता-पिता को ओसामा से दूर रहने का संदेश देना था।

अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस खिलौने का गोपनीय नाम ‘डेविल आइज’ (शैतानी आंखे) रखा गया था। ओसामा को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में 2 मई, 2011 को मार गिराया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीआईए, ओसामा बिन लादेन, अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन, शैतान ओसामा, CIA, Osama Bin Laden, Demon Osama