पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने अमेरिका के उस आरोप का खंडन किया है जिसमें पाकिस्तान के हक्कानी नेटवर्क से रिश्तों की बात कही गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने अमेरिका के उस आरोप का खंडन किया है जिसमें पाकिस्तान के हक्कानी नेटवर्क से रिश्तों की बात कही गई है। मलिक ने इस्लामाबाद में कहा कि हक्कानी नेटवर्क का हमसे कोई लेना-देना नहीं है इसे अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने बनाया और ट्रेंड किया है। मलिक ने कहा कि हक्कानी का नेटवर्क अफगानिस्तान से ऑपरेट होता है। अमेरिका को सहयोग करने की बात पर मलिक ने कहा कि दुनिया का जो भी देश आतंकवाद के खिलाफ है हम उनके साथ हैं। कुछ दिन पहले अमेरिका के प्रमुख सैन्य अधिकारी माइक मलेन ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान की खुफ़िया एजेंसी आईएसआई के हक्कानी नेटवर्क से रिश्ते हैं और काबुल में 13 सितंबर को अमेरिका दूतावास पर हुए हमले में भी उसने हक्कानी गुट की मदद की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीआईए, हक्कानी, पाकिस्तान, नेटवर्क