विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

क्रिसमस की प्रार्थना से पहले बेथलहम में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी

क्रिसमस की प्रार्थना से पहले बेथलहम में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी
बेथलेहम में क्रिसमस डे के दौरान एकत्र लोग...
बेथलहम (फलस्तीनी भूभाग): मध्य रात्रि की प्रार्थना से पहले क्रिसमस की पूर्व संध्या पर होने वाले समारोह के लिए बेथलहम में उस स्थान पर भारी भीड़ जुटी जहां ईसाइयों का मानना है कि ईसा मसीह का जन्म हुआ था. हिंसा में कमी आने की वजह से इस साल 2015 की तुलना में अधिक आगंतुक आए.

दर्जनों फलस्तीनी और पर्यटक चर्च ऑफ नेटिविटी के निकट मांगेर स्क्वायर पर जमा हुए. इस चर्च का निर्माण उस स्थान पर किया गया है जहां कहां जाता है कि मैरी ने ईसा मसीह को जन्म दिया था. कुछ लोगों ने स्क्वायर के पास लगे विशाल वृक्ष के निकट सेल्फी ली और शहर में वार्षिक स्काउट्स परेड को देखा जो इस्राइल के कब्जे वाले पश्चिमी तट में येरूशलम में संक्षिप्त दूरी पर है.

स्काउट्स ने झंडा लहराकर और बैगपाइप संगीत बजाते हुए मार्च निकाला. अरबी में क्रिसमस के गीत बजाए गए. चर्च और स्क्वायर की ओर जाने वाले क्षेत्रों में फलस्तीनी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. वहां कुछ लोगों की तलाशी ली गई है. अमेरिकी विस्कोंसिन प्रांत की 21 वर्षीय वलेरिया ने कहा, ‘‘काफी अच्छा महसूस होता है. घर से दूर यह मेरा पहला क्रिसमस है. बेथलहम में रहना वाकई अद्भुत है.’’

अम्मान से एक क्रिश्चियन रामजी अल दुरजी रमल्ला के निकट एक ईसाई गांव जिफना में अपने रिश्तेदारों से मिलने अपने दो बच्चों के साथ आए और परेड देखने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी बेथलहम की पहली यात्रा है और माहौल वाकई शानदार है.’’ बेथलहम में समारोह चर्च ऑफ नेटिविटी में मध्य रात्रि में होने वाली प्रार्थना से समाप्त होता है. तकरीबन 2500 टिकट आम तौर पर आम जनता को दिए जाते हैं और जो लोग हिस्सा लेने की इच्छा रखते हैं उन्हें अग्रिम में पंजीकरण कराना होता है. इसमें हिस्सा लेने वाले आम तौर पर फलस्तीनी अधिकारी और विदेशी मेहमान होते हैं.

पर्यटन अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा हजारों पर्यटकों के छुट्टियों में बेथलहम, येरूशलम और नजारेथ समेत अन्य स्थानों की यात्रा करने की उम्मीद है. इस्राइल के पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि दिसंबर में करीब एक लाख 20 हजार पर्यटकों के आने की उम्मीद थी. वे पिछले साल की तुलना में अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद कर रहे हैं. बेथलहम में बड़े होटल बुक हैं.

इस्राइल और पश्चिमी तट में क्रिसमस को लेकर इस साल अधिक आशावाद है क्योंकि अक्तूबर 2015 में शुरू हुई हिंसा में काफी गिरावट आई है.
(एएफपी इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैरी क्रिसमस, क्रिसमस डे, बेथलेहम, येरुशलम, इस्राइल, फिलीस्तीन, ईसा मसीह जन्मस्थान, Merry Christmas, Christmas Day, Bethelehem, Yeruselum, Palestine, Jesus Christ Birth Place
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com