सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स समाचारपत्र ने बुधवार को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे को 2013 का 'एशियंस ऑफ दि ईयर' चुना है और दोनों नेताओं से चीन और जापान के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए बातचीत करने की अपील की है।
दक्षिणपूर्व एशिया के इस प्रतिष्ठित दैनिक ने कहा, 'एशिया में इस समय इन दोनों नेताओं पर ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इन जिम्मेदारियों में अपनी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण, वैश्विक हितों की रक्षा और एशिया की समृद्धि की राह दिखाने वाली शांति का संरक्षण करना शामिल है।'
दोनों देशों के बीच इस समय पूर्व चीन सागर में द्वीप समूहों के अधिकार को लेकर तनाव बना हुआ है। यह विवाद पिछले साल से लगातार बढ़ता चला गया है।
म्यामां के सुधारवादी राष्ट्रपति थीन सीन को पिछले साल स्ट्रेट्स टाइम्स का पहला 'एशियन ऑफ दि ईयर' चुना गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं