विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2022

China के विदेश मंत्री आ सकते हैं India, गलवान घाटी की झड़प के बाद ऐसा पहली बार होगा

चीन (China) के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने कहा था कि पिछले कुछ सालों में चीन और भारत (India) के बीच के द्विपक्षीय संबंधों में "कुछ समस्याएं आईं". उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ शक्तियां भारत और चीन के बीच तनाव चाहती हैं. वांग यी का इशारा अमेरिका (US) की तरफ था. 

China के विदेश मंत्री आ सकते हैं India, गलवान घाटी की झड़प के बाद ऐसा पहली बार होगा
India और China के संबंध "बेहद मुश्किल" दौर से गुजर रहे हैं.- एस जयशंकर (File Photo)

भारत (India) और चीन (China) के रिश्तों में फिर से गर्माहट आने की उम्मीद बढ़ गई है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) इस महीने के आखिर में भारत आ सकते हैं. लद्दाख में LAC पर हुई गलवान घाटी की झड़प के करीब 2 साल बाद यह किसी वरिष्ठ चीनी नेता की पहली भारत यात्रा होगी.  भारत से पहले वांग यी नेपाल की यात्रा करेंगे. भारत और चीन लगातार लद्दाख की स्तिथी को सुलझाने के लिए सैन्य स्तर की वार्ता कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई खास प्रगति नहीं हुई है.   

भारत और चीन के बीच 5 मई 2020 को पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील इलाके में हिंसक झड़प के बाद तनाव बना था. फिर, 1 जून 2020 को गलवान घाटी की झड़प के बाद भारत और चीन के बीच तनाव कई सालों बाद चरम पर चला गया था जब कम से कम 20 भारतीय और 4 चीनी सैनिकों की मौत हो गई  थी.  एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि चीन के चार नहीं 42 सैनिक इस झड़प में मारे गए थे.  

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इससे पहले कहा था कि पिछले कुछ सालों में चीन और भारत  के बीच के द्विपक्षीय संबंधों में "कुछ समस्याएं आईं" .  चीन के विदेश मंत्री ने सीमा के मुद्दे पर आपसी मतभेदों को सुलझाने के लिए बराबर के हक के जरिए  "निष्पक्ष और न्यायसंगत" समझौते की इच्छा भी जताई थी.  

उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ शक्तियां भारत और चीन के बीच तनाव चाहती हैं. वांग यी का इशारा अमेरिका की तरफ था. 

वहीं चीन की तरफ से समझौतों के उल्लंघन के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जर्मनी के म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस (MSC)में कहा था कि भारत और चीन के संबंध "बेहद मुश्किल" दौर से गुजर रहे हैं.  उन्होंने यह भी कहा था कि "सीमा के हालात आपसी रिश्तों के हालात तय करेंगे".  

चीन के विदेश मंत्री वांग यी की तरफ से कहा गया है कि भारत और चीन को "विरोधियों की बजाय साझेदार" होना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com