विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2016

राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग दुनिया के शीर्ष नेता बनकर उभरे हैं : चीनी सरकारी मीडिया

राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग दुनिया के शीर्ष नेता बनकर उभरे हैं : चीनी सरकारी मीडिया
शी चिनफिंग का फाइल फोटो
बीजिंग: चीन की सरकारी मीडिया ने अरबों डॉलर के रेशम मार्ग (सिल्‍क रूट) समेत कई महत्वाकांक्षा पहलों का राष्ट्रपति शी चिनफिंग को श्रेय देते हुए उन्हें बुधवार को दुनिया का शीर्ष नेता बताते हुए उनकी सराहना की। रेशम मार्ग ने इस कम्युनिस्ट देश की राजनयिक पहुंच बढ़ा दी है।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने 'शी के नेतृत्व में चीन की कूटनीति का ए से जेड' नामक टिप्प्णी में लिखा है, "वर्ष 2012 में शी के शीर्ष नेता बनने के बाद से चीनी लक्षणों से लैस एक बड़े देश की कूटनीति ने अपना विशेष आकार ग्रहण किया।" उनकी पहलों में रेशम मार्ग, एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक, जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते का समर्थन शामिल है।

रेशम मार्ग को आधिकारिक रूप से वन बेल्ट एंड रोड पहल कहा जाता है। एशिया में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए चीन ने एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक का प्रस्ताव रखा था। पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते के तहत चीन ने 2030 तक 2005 के स्तर के हिसाब से अपनी प्रति इकाई जीडीपी कार्बन उत्सर्जन 60 से 65 फीसदी कम करने का वादा किया है।

चीन में शी सबसे प्रभावशाली नेता के रूप में उभरे हैं क्योंकि उनके पास तीन महत्वपूर्ण सत्ता केंद्र-- सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन के महासचिव, राष्ट्रपति और सेना के प्रमुख का पद है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शी चिनफिंग, शिन्‍हुआ, सिल्‍क रूट, चीनी मीडिया, Xi Jinping, Xinhua, Silk Route, Chinese Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com