विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2015

चीन की सेना से हटेंगे 1 लाख 70 हज़ार अधिकारी : रिपोर्ट

चीन की सेना से हटेंगे 1 लाख  70 हज़ार अधिकारी : रिपोर्ट
3 सितंबर को चीन ने द्वितीय विश्व युद्ध की स्वर्ण जयंती पर शक्ति प्रदर्शन किया (एएफपी)
बीजिंग: चीन द्वारा अपने सैनिकों की संख्या में कटौती करने की नए पहल से करीब 1 लाख 70 हज़ार अधिकारी कम हो जाएंगे क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी सेना अपनी वर्तमान सात कमान और तीन कोर में से दो को खत्म करने की योजना बना रही है ताकि सुरक्षा बल को व्यवस्थित किया जा सके। वर्तमान में चीनी सैनिकों की संख्या 23 लाख है।

हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अज्ञात सैन्य अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि राष्ट्रपति शीन जिनफिंग द्वारा पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को व्यवस्थित करने की योजना में तीन लाख सैनिकों में से करीब आधे अधिकारी हैं जिन्हें हटाया जाना है।

पोस्ट ने चीन के अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि वर्तमान सात सैन्य कमान और तीन सैन्य कोर में से दो को खत्म कर देने से चीन की थल सेना में लेफ्टिनेंट से लेकर कर्नल तक कम से कम एक लाख 70 हजार अधिकारी हटा दिए जाएंगे।  उन्हें समय पूर्व सेवानिवृत्ति के पैकेज की पेशकश की जाएगी।

हर सैन्य कमान में दो से तीन सैन्य कोर हैं और हर कोर में 30 हजार से 50 हजार सैनिक हैं। दो कमान को हटा देने का मतलब है कि करीब एक लाख 20 हजार सैनिक कम हो जाएंगे। बड़ी संख्या में सैनिकों को कम करने की योजना का उद्देश्य थल सेना के पायलटों का वायुसेना और नौसेना में विलय करना है क्योंकि पीएलए संयुक्त अभियान युद्धकौशल की योजना बना रही है।

दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य ताकत पीएलए इस महीने के अंत तक सैनिकों को कम करने के ब्यौरे की घोषणा कर सकती है। जापान के खिलाफ जीत की 70वीं वषर्गांठ के अवसर पर शी द्वारा तीन लाख सैनिकों को कम करने की घोषणा के तुरंत बाद रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग युजुन ने स्पष्ट किया कि इस पहल का उद्देश्य सेना का आधुनिकीकरण और पुनर्गठन करना है और कटौती की प्रक्रिया 2017 तक पूरी हो जाएगी।

पोस्ट ने खबर दी है कि बीजिंग सेना को छोड़कर सभी प्रांतीय और निगम की सेनाओं को बंद कर दिया जाएगा और 50 हजार सैनिकों को बर्ख़ास्त किया जाएगा। बीजिंग सेना पीएलए के शक्तिशाली सेंट्रल मिलेट्री कमीशन के तहत आती है और राजधानी की रक्षा करती है।

सूत्रों ने कहा कि चिकित्सा, संचार और कला ब्रिगेड जैसी गैर युद्धक इकाइयों के कम से कम एक लाख सैनिक हटाए जाएंगे और सीमा पर तैनात 50 हजार सैनिकों का पीपुल्स आर्म्ड पुलिस में विलय किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि जिन्हें हटाया जाएगा उन्हें अच्छा पैकेज दिया जाएगा और 50 हजार सैनिकों का नागरिक पदों पर स्थानांतरण किया जाएगा। कुछ को जल्द सेवानिवृत्त होने के लिए भी आकषर्क पैकेज भी मिलेगा।

सेना का पुनर्गठन पूरा होने पर पीएलए में पांच मुख्य सैन्य कमान होंगे। अधिकारियों ने बताया कि इन पांच कमान के अंदर बचे 15 सैन्य कोर वायुसेना और नौसेना के अधिकारियों की भर्ती करके संयुक्त अभियान कमान को मजबूती देंगे।  चीन को अमेरिका और रूस के बाद तीसरी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति माना जाता है।

दुनिया के सुपर पावर अमेरिका के पास 14 लाख सैन्यकर्मी हैं जबकि 11 लाख रिजर्व सैनिक हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन शक्ति प्रदर्शन, चीनी सेना, द्वितीय विश्व युद्ध, पीपल्स लिबरेशन आर्मी, China Armed Forces, Second World War, People's Liberation Army
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com