द्वितीय विश्वयुद्ध के सबसे बुजुर्ग योद्धा और देश के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति रिचर्ड ओवरटन का निधन हो गया है. वह 112 साल के थे. रिचर्ड ओवरटन के परिवार ने यह जानकारी दी. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, रिचर्ड ओवरटन का निधन 27 दिसंबर को हुआ.
परिवार की सदस्य शर्ली ओवरटन ने कहा कि उन्हें निमोनिया होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रिचर्ड ओवरटन स्वेच्छा से सेना में 1942 में शामिल हुए थे और उन्होंने 188वें एविएशन इंजीनियर बटालियन में सेवाएं दीं. यह पूरी तरह से अश्वेत इकाई थी, जो प्रशांत के विभिन्न द्वीपों में सेवाएं देती है.
मालिक ने दिया कुत्ते को धोखा, ठंड में बाहर छोड़कर ऐसे पाया छुटकारा, Video देखकर हो जाएंगे इमोश्नल
साल 2013 में उन्होंने कहा था कि वह लंबे जीवन का श्रेय भगवान को देते हैं और उन्होंने कोई दवा नहीं ली और उसकी मर्जी से उन्होंने जीवन का आनंद लिया.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि उन्हें युद्ध के बारे में सोचना या बात करना पसंद नहीं.
उन्होंने बातचीत में कहा था कि वह सारा कुछ भूल चुके हैं.
RIP Richard Overton, the oldest WWII Veteran. He smoked his cigars and drank his whiskey all the way to the end. Our country lost a good man
— TEXAS FOREVER (@_TexasForever) December 28, 2018
Born in Bastrop County, TX pic.twitter.com/gxkzv1YTAO
ओवरटन जब 107 साल के थे तब उन्होंने कहा था, "मैं अपनी कॉफी में व्हिस्की पीता था. कभी-कभी मैं इसे बगैर मिलाए पीता था."
ओवरटन लंबे समय तक ऑस्टिन, टेक्सास में रहे. वह रिचर्ड ओवरटन एवेन्यू स्ट्रीट में रहते थे. इस सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया था.
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबोट ने एक बयान में ओवरटन को 'अमेरिकी आइकॉन व टेक्सास का लीजेंड बताया.'
देश और दुनिया की बाकी खबरें पढ़ें यहां...
VIDEO: क्या अमेरिका-पाकिस्तान के दोस्ती के दिन पूरे हुए?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं