विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2016

चीन का 2020 तक मंगल मिशन का लक्ष्य, लाल ग्रह पर भेजा जाएगा रोवर

चीन का 2020 तक मंगल मिशन का लक्ष्य, लाल ग्रह पर भेजा जाएगा रोवर
सांकेतिक तस्वीर
बीजिंग: चीन ने 2020 तक मंगल पर एक रोवर भेजने की योजना का खुलासा किया, जिसके तहत उसका यह रोवर लाल ग्रह पर जन-जीवन और दूसरी संभावनाओं की खोज करेगा। वह अगले पांच सालों में लंबी दूरी के 150 रॉकेट भी छोड़ेगा।

राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के निदेशक शू डाझे ने कहा, 'इस रोवर के लाल ग्रह की कक्षा में दाखिल होने और वहां इसके स्थापित होने की संभावना है।' शू ने कहा कि चीन की सरकार ने इस साल की शुरुआत में मंगल मिशन को लेकर कदम बढ़ाया है।

इस मिशन के महत्व और मुश्किल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे चीन ने सुदूर अंतरिक्ष में अंतरिक्षयान भेजा है, लेकिन 'इस मंगल मिशन को पूरा करने के बाद चीन यह कह सकता है कि उसने सही मायने में सुदूर क्षेत्र में खोज को अंजाम दिया है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, मंगल, रोवर, लाल ग्रह, रॉकेट, China, Mars Mission, Rocket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com