विज्ञापन
This Article is From May 05, 2011

ओसामा प्रकरण के बाद पाक के बचाव में आया चीन

बीजिंग: चीन ने दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के इस्लामाबाद के नजदीक स्थित अड्डे का पता लगाने में असफल रहने के लिए आलोचना का सामना करने वाले अपने सहयोगी देश पाकिस्तान का गुरुवार को बचाव करते हुए कहा कि वैश्विक समुदाय को इस्लामाबाद के आतंकवादी विरोधी प्रयासों को समझना और उसका समर्थन करना चाहिए। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जियांग यू ने कहा, पाकिस्तान आतंकवाद निरोधक प्रयासों में आगे है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के विरुद्ध पाकिस्तान की ओर से दिये जाने वाले सहयोग को समझना चाहिये और उसका समर्थन करना चाहिए। उन्होंने यह बात पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास एवं सैन्य अकादमी से चंद गज की दूरी पर स्थित क्षेत्र में ओसामा के पाये जाने को लेकर पाकिस्तान की आलोचना किये जाने और उसे दी जाने वाली सहायता को बंद करने की उठ रही मांगों को लेकर पूछे गए प्रश्न पर कही। प्रवक्ता ने कहा कि चीन पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक अभियान में पाकिस्तान की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा करता है। उन्होंने हालांकि इस प्रश्न का उत्तर नहीं दिया कि क्या चीन अपने रणनीतिक सहयोगी पाकिस्तान को दी जाने वाला सहयोग बढ़ाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, पाकिस्तान, ओसामा बिन लादे, समर्थन, China, Pakistan, Support
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com