बीजिंग:
चीन ने नए संचार उपग्रह को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है। यह उपग्रह उच्च गुणवत्ता वाले ध्वनि संचार और डाटा सम्प्रेषण सेवाएं उपलब्ध कराएगा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार झाओजिंग-1ए संचार उपग्रह चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत के सिशांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि लांग मार्च-3बी रॉकेट द्वारा उपग्रह को देर रात 12.00 बजे छोड़ा गया और वह सफलतापूर्वक पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया। झाओजिंग-1ए उपग्रह का निर्माण 'चीन एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी' की संस्था 'चीन एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी' द्वारा किया गया है। लॉन्ग मार्च रॉकेट शृंखला का यह 146वां प्रक्षेपण था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, संचार उपग्रह