विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2012

चीन में भूस्खलन में 18 स्कूली बच्चों की मौत

बीजिंग: चीन के यूआन प्रांत में स्थित एक स्कूल में भूस्खलन से दबे सभी 18 बच्चों की मौत हो गई। यिलियांग प्रांत की सरकार के प्रवक्ता के अनुसार सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आज प्राथमिक विद्यालय के 18 बच्चों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। इसके अलावा एक ग्रामीण अभी भी लापता है और एक अन्य इस आपदा में गंभीर रूप से घायल हुआ है।

यह भूस्खलन गुरुवार प्रांत की लोंघाईजियांग बस्ती के जेन्हे नामक गांव में हुआ। इसमें स्कूली बच्चों समेत कुल 19 लोग जमीन के नीचे दब गए।

प्रवक्ता ने कहा कि इस भूस्खलन से पास की नदी में 15 मीटर चौड़ी और सात मीटर गहराई तक मलबा गिरने से से पानी का प्रवाह भी बाधित हो गया। घायलों का उपचार एक अस्थायी चिकित्सा कंेद्र पर किया जा रहा है और अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन चोटों से कहीं उनके जीवन को तो कोई खतरा नहीं है।

प्रांत के शैक्षणिक ब्यूरो के अनुसार, मारे गए सभी स्कूली बच्चे शांग्बा प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी थे। इस स्कूल की तीन इमारतों को सितंबर में आए भूकंपों ने नुकसान पहुंचाया था और बाद में इन इमारतों को नष्ट कर दिया गया था। इसलिए स्कूल के तीस बच्चों को पास के तियानतोउ प्राथमिक विद्यालय में पढ़ना पड़ रहा था। यह भूस्खलन उस समय हुआ, जब बच्चे तिआनतोउ स्कूलन में सुबह नौ बजे होने वाली विशेष कक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे थे।

हालांकि इस दिन राष्ट्रीय दिवस की छुट्टी थी लेकिन भूकंपों के चलते स्कूली शिक्षा के हुए नुकसान की भरपाई के लिए ये कक्षाएं आयोजित की गई थीं।

बीते सात सितंबर को यिलियांग में कई भूकंप आए थे जिसमें 81 लोगों की मौत हो गई थी और 800 अन्य घायल हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China Landslide, China, चीन, चीन में भूस्खलन, 18 Children Killed, 18 बच्चों की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com