विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2017

चीन में बाढ़ से अब तक 47 की मौत और 22 लोग लापता

बाढ़ की वजह से 12 करोड़ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. 38,000 से अधिक घर ढह गए और लगभग 880,000 हेक्टेयर फसलें नष्ट हो गई.

चीन में बाढ़ से अब तक 47 की मौत और 22 लोग लापता
चीन में बाढ़ का दृश्य.
बीजिंग: चीन के हुनान और गुआंग्शी प्रांतों में बारिश के बाद आई बाढ़ से 47 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 लापता हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हुनान प्रांत में 22 जून को शुरू हुई बारिश से 27 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अभी भी लापता हैं. बाढ़ की वजह से 12 करोड़ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. 38,000 से अधिक घर ढह गए और लगभग 880,000 हेक्टेयर फसलें नष्ट हो गई.

डोंगटिंग झील और कई प्रमुख नदियों का जलस्तर चेतावनी के स्तरों से ऊपर है. बचाव कार्यों के लिए लगभग 15,000 लोगों को भेजा गया है और हुनान में आपता राहत कार्यो के लिए 16 करोड़ युआन (2.35 करोड़ डॉलर) आवंटित किए गए हैं.

हुनान में अगले कुछ दिनों में बारिश कमजोर बढ़ने का अनुमान है लेकिन कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. गुआंग्शी में बारिश से 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लापता हैं. यहां लगभग 20,000 घर या तो ढह गए हैं या पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं.

इस आपदा से लगभग 4.6 अरब युआन का आर्थिक नुकसान हुआ है. प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों के लिए एक करोड़ युआन आवंटित किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com