विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2014

चीन ने थ्येन आन मेन 'आतंकी' हमले के लिए आठ को दी फांसी

चीन ने थ्येन आन मेन 'आतंकी' हमले के लिए आठ को दी फांसी
थ्येन आन मेन स्क्वेयर की फाइल तस्वीर
बीजिंग:

चीन ने पिछले साल थ्येन आन मेन स्क्वेयर पर हुए आत्मघाती हमले के तीन साजिशकर्ताओं सहित अशांत शिनजियांग प्रांत के आठ चरमपंथियों को फांसी की सजा दी है। पिछले साल के इस हमले में तीन लोग मारे गए थे और 39 घायल हो गए थे।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा इन सभी को सुनाई गई मौत की सजा को बरकरार रखे जाने के बाद इन्हें फांसी की सजा दी गई। सरकारी संवाद समिति 'शिन्हुआ' ने यह जानकारी दी है।

तीन चरमपंथियों पर पांच मामले दर्ज थे, जिनमें बीजिंग में थ्येन आन मेन स्क्वेयर में फोरबिडन सिटी पर आतंकवादी हमला, अकसू में पुलिस से हथियार छीनना, कासगर में नागरिकों की हत्या तथा विस्फोटकों का अवैध निर्माण, आतंकवादी संगठन का गठन, सरकारी अधिकारियों की हत्या तथा होतान में चौकी को आग लगाना शामिल है।

सरकारी मीडिया ने बीती देर रात फांसी की सजा संबंधी विज्ञप्ति जारी की और टेलीविजन ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाए जाने संबंधी खबरें दिखाईं। शिनजियांग में मूल निवासी उग्यूर मुस्लिम अन्य प्रांतों से हान्स समुदाय के लोगों को बसाए जाने को लेकर आक्रोशित हैं और उन्हें हमलों का शिकार होना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि ये हमले ईस्ट तुर्कीस्तान इस्लामिक मूवमेंट द्वारा करवाए जा रहे हैं, जो अल कायदा समर्थित संगठन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फांसी की सजा, चीन, आतंकी हमला, थ्येन आन मेन, Death Senetence, China, Execution In China, Tiananmen Square
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com