विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2011

चीन के रासायनिक संयंत्र में विस्फोट, तीन की मौत

बीजिंग: पूर्वी ज्यांगशी प्रांत में मंगलवार को एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। सरकारी संवाद समिति शिन्ह्वा के अनुसार लेपिंग शहर के सूचना कार्यालय ने बताया कि विस्फोट निजी ज्यांगशी ज्यांगवेई हाई टेक्नालाजी कम्पनी में दोपहर के करीब हुआ। कम्पनी इसी शहर में है। सूचना कार्यालय ने बताया कि विषली गैस के रिसाव का पता नहीं लगा है। घायलों को ज्यांगशी शहर के नानचांग स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के कारण का पता लगाया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, रासायनिक, संयंत्र, धमाका, China, Chemical, Plant, Blast