बीजिंग:
चीन के गुइझोऊ प्रांत में गुरुवार को एक कोयला खदान में विस्फोट हो गया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना पैन काउंटी के सोंघे शहर के सोंगलिन कोयला खदान में हुई। विस्फोट के समय खदान में 19 लोग काम कर रहे थे, जिनमें से आठ लोग ही सुरक्षित बचने में सफल हो पाए। बचाव कार्य जारी है।
एक दिन पहले बुधवार को पूर्वोत्तर चीन के लायनिंग प्रांत में एक कोयला खदान में आग लगने से 26 लोगों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं