विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2022

अमेरिकी नेता Nancy Pelosi से 'घबराया China', Taiwan यात्रा को रोकने को किया शक्ति प्रदर्शन

अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैंनी पेलोसी(Nancy Pelosi) के दफ्तर ने ताइवान (Taiwan) का जिक्र किए बगैर बताया कि उनका दौरा हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) क्षेत्र के लिए है, जिसमें सिंगापुर (Singapore) , मलेशिया (Malaysia) , दक्षिण कोरिया (South Korea) और जापान (Japan) की यात्रा "शामिल" है. 

अमेरिकी नेता Nancy Pelosi से 'घबराया China', Taiwan यात्रा को रोकने को किया शक्ति प्रदर्शन
China के 95वें सेना दिवस समारोह पर 20 लाख सैनिकों वाली पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने शक्ति प्रदर्शन किया (File Photo) ‘
बीजिंग:

चीन (China) की सेना ने सोमवार को अपनी 95वीं वर्षगांठ मनाई और अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi)  की ताइवान (Taiwan) पहुंचने की कथित योजना को रोकने के लिए शक्ति प्रदर्शन किया. बीबीसी के अनुसार पेलोसी का एशिया दौरा शुरू हो चुका है लेकिन ताइवान का कोई ज़िक्र नहीं किया गया. उनके दफ्तर ने बताया कि उनका दौरा हिंद-प्रशांत (Indo- Pacific) क्षेत्र के लिए है, जिसमें सिंगापुर (Singapore) , मलेशिया (Malaysia) , दक्षिण कोरिया (South Korea) और जापान (Japan) की यात्रा "शामिल" है. 

पिछले 25 सालों में अमेरिका के किसी चुने गए उच्च अधिकारी ने ताइवान की यात्रा नहीं की है. चीन ताइवान पर दावा करता है और चीन ने ने चेतावनी दी है कि अगर नैंसी पेलोसी ताइवान जाती हैं तो उन्हें गंभीर नतीजों का सामना करना पड़ेगा. चीन को ऐसा लगता है कि ताइवान में नैंसी पेलोसी की यात्रा से चीनी प्रभाव पर असर पड़ सकता है. चीन का मानना है कि अमेरिका ताइवान में अलगाववादी एजेंडे पर काम कर रहा है जिसे नैंसी पेलोसी की यात्रा से बल मिल सकता है. 

पेलोसी ने रविवार को पुष्टि की थी कि वो एशियाई देशों में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी, लेकिन ताइवान में संभावित पड़ाव के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा.

ताइवान को चीन अपनी मुख्य भूमि का हिस्सा बताता रहा है और पेलोसी की वहां जाने की कथित योजना से वह भड़का हुआ है. पेलोसी की प्रस्तावित यात्रा पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) ने अपने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडन (Joe Biden) को पिछले बृहस्पतिवार को फोन पर बातचीत में चेतावनी देते हुए कहा था कि 'जो लोग आग से खेलते हैं वे इससे नष्ट हो जाएंगे.'

सेना दिवस पर शक्ति प्रदर्शन 

सोमवार को अपने 95वें सेना दिवस समारोह के साथ 20 लाख सैनिकों वाली पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने ‘‘ताइवान की स्वतंत्रता'' चाहने वालों और बाहरी ताकतों को चेतावनी के क्रम में शक्ति प्रदर्शन करते हुए अस्त्र-शस्त्र और सैन्य उपकरणों के क्षेत्र में अपनी नवीनतम उपलब्धियों को रेखंकित किया.

सरकार संचालित ग्लोबल टाइम्स (Global Times) के अनुसार, पीएलए (PLA) ने खुलासा किया कि उसके उन्नत हथियारों और उपकरणों में नयी प्रगति हुई है, जिसमें इसकी हाइपरसोनिक मिसाइल, एंफीबियस हमलावर पोत, हवाई टैंकर और बड़े विध्वंसक शामिल हैं.

सेंट्रल टेलीविजन (CCTV) ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया, जिसका शीर्षक था 'चीनी सैनिकों की क्षमता 81 सेकंड में प्रदर्शित'. इसमें एक रेगिस्तान में एक राजमार्ग पर प्रक्षेपण वाहन से डीएफ-17 हाइपरसोनिक मिसाइल का प्रक्षेपण दिखाया गया.

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि मिसाइल दक्षिण चीन सागर, ताइवान जलडमरूमध्य और पूर्वोत्तर एशिया में स्थिर तथा गतिशील लक्ष्यों को भेद सकती है, जिनमें विमानवाहक पोत भी शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com