विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2015

चीन और यूरोपीय यूनियन शुरू करेंगे संयुक्त अंतरिक्ष अभियान

लंदन:

चीन और यूरोपीय संघ ने कम लागत वाला एक अंतरिक्ष अभियान शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। पत्रिका 'नेचर' की रपट के मुताबिक, इस प्रस्तावित परियोजना को 'डिस्कवरिंग द स्काई एट द लॉन्गेस्ट वेवलेंथ्स' (डीएसएल) नाम दिया गया है। हाल ही में समाप्त हुई यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) और चीनी विज्ञान अकादमी (सीएएस) की बैठक में 15 अभियान शुरू करने पर सहमति बनी, जिसमें से एक डीएसएल भी है।

डीएसएल परियोजना के तहत रेडियो संकेतों का पता लगाने के लिए उपग्रहों का इस्तेमाल करेगा। चीन के शियामेन विश्वविद्यालय के खगोलविज्ञानी ताओताओ फैंग के मुताबिक, "यह चीन और ईयू दोनों के लिए लाभकारी है।" ताओताओ प्रस्तावित 'मेसायर ऑर्बिटर' की टीम का भी हिस्सा हैं।

गौरतलब है कि मेसायर, आकाशगंगा की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए तैयार किया गया एक छोटा उपग्रह है। चांद के अंधकारयुक्त भाग के पास से गुजरते समय दूरबीन चांद पर हाइड्रोजन के संकेत ढूंढ़ने में सक्षम होगा। ऐसा विश्वास है कि बिग बैंग की घटना के बाद आज से 370,000 से 55.0 करोड़ साल पहले वहां हाइड्रोजन की मौजूदगी थी।

यह अंतिम अभियान यूरोप और चीन दोनों संस्थाओं के प्रमुख अन्वेषकों के नेतृत्व में 2021 में शुरू किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन और यूरोपीय, चीन, ईयू, संयुक्त अंतरिक्ष अभियान, Joint Space Mission, China And EU, China And Europe, डिस्कवरिंग द स्काई एट द लॉगेस्ट वेवलेंथ्स, डीएसएल