बीजिंग:
तिब्बत में मंगलवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 21 व्यक्ति घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक तिब्बत की स्थानीय सरकार ने कहा कि तिब्बत को चीन के सिचुआन प्रांत से जोड़ने वाली सड़क पर बक्सोई क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई। नौ यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तिब्बत, 16 लोगों की मौत, 21 घायल