मैड्रिड:
स्पेन की राष्ट्रीय पुलिस ने अमेरिका, ब्रिटेन और बेलारूस के सहयोग से 200 से ज्यादा वेबसाइट्स के जरिए बच्चों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो जारी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 49 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इन वेबसाइट्स के जरिए अप्रकाशित अश्लील सामग्री प्राप्त करने वाले 15 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। स्पेन पुलिस ने कहा कि यह सामग्री हर माह 75 यूरो (97 डॉलर) में बेची जाती थी। पुलिस अधिकारी एनरिक रॉड्रिग्ज ने कहा कि मासिक कीमत चुकाने के बाद इन ग्राहकों को वेबसाइट पर मौजूद सामग्री से अलग नई अश्लील सामग्रियां उपलब्ध कराई जाती थीं। यह ग्राहक नए चित्रों और वीडियो की मांग करते थे। इस कारण हमें लगता है कि यह सामग्री ठेके पर निर्मित की जाती थी। वेबसाइट्स की उपभोक्ता श्रेणी का उपयोग इनके ग्राहक केवल विशेष पासवर्ड के जरिए ही कर सकते थे, जिसमें ज्यादातर 13 साल से कम उम्र के बच्चों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो उपलब्ध कराए जाते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अश्लील वीडियो, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, स्पेन, गिरोह