विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

सीरिया में आतंकवादियों ने किया रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल : रूस

सीरिया में आतंकवादियों ने किया रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल : रूस
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्लोरीन और सफेद फास्फोरस जैसे विषाक्त रसायनों का इस्तेमाल किया- रूस
एकत्र नमूनों के परीक्षण में इनमें रसायनों का पता चला- रूसी रक्षा मंत्रालय
प्रभावित चार सीरियाई नागरिकों के जैविक नमूने लिए गए थे- जनरल कोनाशेंकोव
मास्को: रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को दावा किया कि सीरिया के शहर अलेप्पो में आतंकवादियों ने क्लोरीन और सफेद फास्फोरस जैसे विषाक्त रसायनों का इस्तेमाल किया था.

मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगॉर कोनाशेंकोव ने एक बयान में कहा कि परमाणु, जैविक और रासायनिक संरक्षण दस्ते के वैज्ञानिक केंद्र के विशेषज्ञों ने बारूदों के नमूनों के प्रयोगशाला परीक्षण के बाद यह नतीजा निकाला.

अलेप्पो की पश्चिमी सीमा में इस महीने की शुरुआत में एकत्र नमूनों के परीक्षण के दौरान इनमें क्लोरीन और सफेद फास्फोरस की उपस्थिति का पता चला था.

कोनाशेंकोव ने बताया कि रूसी विशेषज्ञों ने आतंकवादियों द्वारा रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से प्रभावित चार सीरियाई नागरिकों के जैविक नमूने लिए थे और गहन विश्लेषण के लिए उन्हें रूस की एक विशेष प्रयोगशाला में भेज दिया था.

उन्होंने कहा कि रासायनिक हथियार निषेध संगठन ने रूसी सेना के बार-बार आमंत्रण के बावजूद अपने विशेषज्ञों को अलेप्पो नहीं भेजा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, सीरिया, अलेप्‍पो, सफेद फास्फोरस, Russia, Syria, Aleppo, White Phosphorus, Chemical Weapons, रसायनिक हथियार