विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2011

शावेज लौटे, कहा, कैंसर से लंबी लड़ाई बाकी

कराकस: क्यूबा से वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की वापसी से एक बार फिर दिखा कि वह अभी देश की कमान संभालने में सक्षम हैं, लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि कैंसर से उनकी लंबी लड़ाई अभी बाकी है। करीब एक महीने के राजनीतिक खालीपन के बाद शावेज की क्यूबा से ऐसे समय वापसी हुई है, जब देश अपनी आजादी के 200 साल पूरे होने के जश्न में डूबा है। शावेज को देखने के लिए राष्ट्रपति महल में सोमवार को हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह से उन्होंने कहा, वेनेजुएला जिन्दाबाद। वेनेजुएला के लोग जिन्दाबाद। लातिन अमेरिकी संघ जिन्दाबाद। फिदेल कास्त्रो जिन्दाबाद। क्यूबा जिन्दाबाद और शावेज जिन्दाबाद। सैन्य वर्दी में वेनेजुएला का बड़ा ध्वज फहराते हुए सामने आए अमेरिका विरोधी वामपंथी नेता एकदम जिन्दादिल दिख रहे थे और उनके चेहरे पर बीमारी से परेशान होने जैसा कोई भाव नहीं था। लोग उनके स्वागत में झंडे लहरा रहे थे उनकी फोटो खींच रहे थे और राष्ट्रगान गा रहे थे। शावेज ने स्वीकार किया कि उन्हें कुछ समय के लिए बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा और कहा कि अभी वह संघर्ष के प्रथम चरण में गए हैं। उन्होंने लोगों से धीरज रखने और अंतिम विजय की ओर शक्ति जुटाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि आप इस संघर्ष (कैंसर) की चुनौतियों को समझते हैं। किसी को भी यह नहीं मानना चाहिए कि 4 जुलाई को मेरी यहां मौजूदगी का मतलब यह है कि हमने लड़ाई जीत ली है। शावेज ने कहा कि वह स्पेन से स्वतंत्रता मिलने के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित 5 जुलाई के समारोह में पूरी तरह शामिल नहीं हो पाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ह्यूगो शावेज, वेनेजुएला, कैंसर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com