विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2013

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री माफी मांगे : कैथोलिक चर्च

पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री माफी मांगे : कैथोलिक चर्च
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कैथोलिक चर्च ने, पोप बेनेडिक्ट 16वें तथा ताहिरुल कादरी को समान बताने के लिए पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक से माफी मांगने के लिए कहा है।

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई मौलवी कादरी ने संसद भंग करने की मांग को लेकर संसद के बाहर तीन दिन तक धरना पर बैठे अपने हजारों समर्थकों के बीच जोशीला भाषण दिया था।

जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान में कैथोलिक चर्च के एक वरिष्ठ पादरी फादर इमानुएल यूसुफ मणि ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि रहमान मलिक को यह अनावश्यक व भड़काऊ बयान तुरंत वापस लेना चाहिए।

बयान में कहा गया है, "दोनों व्यक्तित्वों में कोई सम्बंध नहीं है और न ही उनकी तुलना की जा सकती है। पोप बेनडिक्ट 16वें कैथोलिक चर्च के निर्विवाद नेता हैं, जो दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समूह है, जबकि कादरी की लोकप्रियता केवल पाकिस्तानियों और मुसलमानों के बीच है। इसके अतिरिक्त पोप की न तो किसी तरह की राजनीतिक भूमिका रही है और न ही आकांक्षा।"

ज्ञात हो कि मलिक ने रविवार को कहा था कि मौलाना को सरकारी मामलों की जानकारी नहीं थी और उन्होंने कादरी की भेष-भूषा का मजाक उड़ाया था और कहा था कि वह आधा पोप लग रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पोप, ताहिर उल कादरी, आंतरिक मंत्री रहमान मलिक, Pakistan, Interior Minister, Pope, Tahir Ul Qadri, Rehman Malik
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com