विज्ञापन

हांगकांग एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा कार्गो प्लेन, 2 की मौत

हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें एयरएक्ट लिवरी वाला एक बोइंग 747 मालवाहक विमान एयरपोर्ट की समुद्री दीवार के पास पानी में आंशिक रूप से डूबा हुआ दिखाई दे रहा है.

हांगकांग एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, रनवे से फिसलकर समुद्र में गिरा कार्गो प्लेन, 2 की मौत
हांगकांग एयरपोर्ट पर विमान हादसा.
  • हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बोइंग 747 मालवाहक विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में गिर गया.
  • इस हादसे में रनवे के पास खड़े एक वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार क्रू सदस्यों को बचा लिया गया.
  • दुर्घटना के कारण हांगकांग के कार्गो हवाई अड्डे का नॉर्दर्न रनवे बंद कर दिया गया है, जबकि अन्य रनवे चालू हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हांगकांग इंटनेशनल हवाई अड्डे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. दुबई से उड़ान भरने वाला एक मालवाहक विमान तड़के हांगकांग एयरपोर्ट पर उतरते समय हादसे का शिकार हो  गया. प्लेन रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा, इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर स्थानीय मीडिया के हवाले से सामने आई है. ये जानकारी हवाई अड्डा संचालक ने दी. 

Latest and Breaking News on NDTV

हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें एयरएक्ट लिवरी वाला एक बोइंग 747 मालवाहक विमान एयरपोर्ट की समुद्री दीवार के पास पानी में आंशिक रूप से डूबा हुआ दिखाई दे रहा है. इसमें एक एस्केप स्लाइड लगी है. प्लेन के आगे और पीछे के हिस्से अलग दिखाई दे रहे हैं. 

प्लेन में सवार चार क्रू मेंबर्स किए गए रेस्क्यू

हांगकांग एयरपोर्ट की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, प्लेन में सवार चार क्रू मेंबर्स को रेस्क्यू कर लिया  गया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने पुलिस के हवाले से बताया कि प्लेन के फिसलने से रनवे के पास खड़े एक वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई, आशंका है कि प्लेन उस विमान से टकरा गया था.हालांकि पुलिस की तरफ से इस पर अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

हादसे के बाद कार्गो हवाई अड्डे का नॉर्दर्न रनवे बंद

बता दें कि हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे के बाद दुनिया के सबसे व्यस्त कार्गो हवाई अड्डे का नॉर्दर्न रनवे बंद कर दिया गया है, जबकि वेस्ट और सेंट्रल रनवे पहले की तरह ही चलता रहेगा.हांगकांग के नागरिक उड्डयन विभाग ने एक बयान जारी कर कहा  कि विमान "लैंडिंग के बाद नॉर्दन रनवे से भटककर समुद्र में जा गिरा. इस हादसे में दो ग्राउंड स्टाफ समुद्र में गिर गए.

फिसलकर समुद्र में गिरा कार्गो प्लेन

एमिरेट्स ने एक बयान में कहा कि फ्लाइट EK9788 को सोमवार को हांगकांग में लैंडिंग के समय नुकसान हुआ.  यह बोइंग 747 कार्गो विमान था, जिसे ACT एयरलाइंस से लीज पर लिया गया था. वही इसका संचालन करती थी. क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं, विमान में कोई माल नहीं था. बता  दें कि एसीटी एयरलाइंस एक तुर्की एयरलाइन है, जो प्रमुख एयरलाइनों को एक्ट्रा मालवाहक क्षमता प्रदान करती है.

उड़ान ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, हादसे वाला विमान 32 साल पुराना था. कार्गो विमान से पहले पहले यह एक यात्री विमान के रूप में काम करता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com