विज्ञापन
This Article is From May 11, 2023

पाकिस्तान में स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा हूं : ऋषि सुनक

सुनक ने कहा, ‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पाकिस्तान का आंतरिक मामला है. हम शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और कानून के शासन के पालन का समर्थन करते हैं और हम स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहे हैं. ’’

पाकिस्तान में स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहा हूं : ऋषि सुनक

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी देश का आंतरिक मामला है, लेकिन ब्रिटेन स्थिति पर सावधानीपूर्वक नजर रख रहा है. ब्रिटेन की संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमन्स' में प्रधानमंत्री के सवालों (पीएमक्यू) के दौरान पाकिस्तान में जन्मे कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद रहमान चिश्ती की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में सुनक ने कहा कि ब्रिटेन-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंध लंबे समय से चले आ रहे और दोनों देशों के बीच बेहद करीबी संबंध हैं.

सुनक ने कहा, ‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पाकिस्तान का आंतरिक मामला है. हम शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और कानून के शासन के पालन का समर्थन करते हैं और हम स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहे हैं. '' रहमान चिश्ती ने सुनक से पूछा, ‘‘ ब्रिटेन ने अतीत में प्राकृतिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए दुनिया भर में अपने पर्यवेक्षकों को भेजा है. क्या प्रधानमंत्री ने इस पर विचार किया है? ''

इमरान (70) को मंगलवार को देश के अर्धसैनिक बलों ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के आदेश पर उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे. पूर्व क्रिकेटर इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी के समर्थक पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-

कर्नाटक Exit Polls 2023 में कांग्रेस को बढ़त, JDS की भी हो सकती है 'बल्ले बल्ले' : 10 खास बातें

Exit Polls में Karnataka में बन सकती है त्रिशंकु विधानसभा, JDS बन सकती है 'किंगमेकर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com