ब्रिटेन की राजधानी लंदन में रविवार को एक कार में धमाका हुआ, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. लीवरपूल में वुमेंस हास्पिटल के बाहर कार में यह विस्फोट (car explosion) हुआ. पुलिस का कहना है कि आतंकवाद रोधी दल के अधिकारी मौके पर धमाके की जांच कर रहे हैं. फिलहाल इसे आतंकी घटना करार नहीं दिया गया है.एएनआई ने रायटर्स के हवाले से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट घटना की जांच करने में जुटे हैं.
One person was killed and another was injured in a vehicle explosion outside the Women's Hospital in Liverpool in northern England, police said: Reuters
— ANI (@ANI) November 14, 2021
मेर्सेसाइड पुलिस ने एक बयान में कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि धमाके में क्षतिग्रस्त हुई कार एक टैक्सी थी, जो विस्फोट के कुछ देर पहले ही यहां लाई गई थी. मेर्सेसाइड पुलिस स्टेशन की चीफ कांस्टेबल सेरेना केनेडी ने कहा कि घटना की वजह क्या थी और क्या यह विस्फोट कराया गया, इसको लेकर जांच के बाद ही सही तस्वीर सामने आ सकती है. आतंकवाद रोधी बल (Counter Terrorism)का दस्ता भी जांच में पुलिस की मदद कर रहा है. यही वजह है कि अभी तक घटना को आतंकी हमला या किसी संगठन से जोड़कर नहीं देखा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं