टोरंटो:
कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने बुधवार को पाकिस्तान में ईसाई समुदाय के एक मात्र मंत्री शाहबाज भट्टी की हत्या पर दुख प्रकट करते हुए पाकिस्तान से ईशनिंदा विरोधी कानून का दुरुपयोग रोकने की अपील की है। भट्टी ने पाकिस्तान में लागू ईशनिंदा विरोधी कानून में बदलाव की मांग की थी। माना जा रहा है कि पाकिस्तान में इस कानून का दुरुपयोग अल्पसंख्यकों के खिलाफ किया जा रहा है। हार्पर ने कहा, "पाकिस्तान को ईशनिंदा विरोधी कानून के दुरुपयोग को रोकना चाहिए जो कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की धार्मिक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सीमित कर रहा है। इस मुद्दे पर बोलने वालों को सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए।" हार्पर ने पाकिस्तानी अधिकारियों से भट्टी की हत्या के आरोपियों को सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा, "पिछले महीने ही मैं भट्टी से मिला था और अल्पसंख्यक और मानवाधिकार से जुड़े उनके कार्यों से काफी प्रभावित हुआ था। कनाडा में भट्टी को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए याद किया जाएगा।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ईशनिंदा, दुरुपयोग, कानून